उत्तराखंड राज्य में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता को खत्म कर दिया है। आचार संहिता हटने के बाद अब राज्य में संचालित विकास कार्यो को गति मिलेगी।
आपको बता दे विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू ही गयी थी। लेकिन अब जब मतदान के मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। ऐसे में देहरादून स्तिथ मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने लागू आदर्श आचार संहिता को खत्म करने के आदेश जारी कर दिए है।