उत्तराखंड राज्य में 13 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है जिसके बाद से ही उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है इसी क्रम में अब मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों के लिए प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत 16, 17 ,18, 19 और 20 जून को प्रदेश के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ही मैदानी क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
वही, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है इसके अतिरिक्त प्रदेश के मैदानी जिलों में भी कई जगह पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके साथ ही उत्तराखंड के कई जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना भी जताई है।