उत्तराखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा संगठन जद्दोजहद में जुटा हुआ है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है जहां एक और केंद्रीय भाजपा संगठन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चयन को लेकर लगातार बैठकर करना है। तो वहीं, दूसरी ओर कल यानि सोमवार की सुबह प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे। हालांकि, इससे पहले कल सुबह बंशीधर भगत राजभवन पहुंचेंगे जहां राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और फिर राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में ही शपथ दिलाएंगे।
प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत करीब 11:00 बजे विधानसभा पहुंचेंगे जहां नवनिर्वाचित सभी विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाएंगे। हालांकि यह शपथ समारोह मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले ही सभी विधायकों को दिलाया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा और सचिवालय में तैयारियां शुरू कर दी गई है। चर्चा है कि भाजपा के विधायक मंडल दल की बैठक होने से पहले ही सभी विधायकों को शपथ दिला दिया जाएगा।