लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब उत्तराखंड राज्य में खाली पड़े दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी किया गया अधिसूचना के अनुसार 10 जुलाई को दोनों ही विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही चुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। दरअसल, उत्तराखंड राज्य की दो विधानसभा सीटे मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट खाली चल रही है जिसपर उपचुनाव होने है।
बता दें कि मंगलौर विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर 2023 को नोएडा में इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिसके बाद से ही ये विधानसभा सीट खाली चल रही थी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने 17 मार्च 2024 को विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। जिसके बाद से ही बद्रीनाथ विधानसभा सीट भी खाली चल रही है।
ऐसे में प्रदेश में खाली चाल है दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने 10 जून को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार 14 जून को चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा साथ ही 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। 21 जून नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है, 24 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी, 26 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। लिहाजा 10 जुलाई को दोनों ही विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना के साथ ही चुनावी नतीजे जारी होंगे।