आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार मैं जहां पहले इगास पर्व पर छुट्टी घोषित की। तो वही गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर भी 24 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन 24 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। शासन ने आदेश जारी कर 24 नवंबर को गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तन कर 8 दिसंबर को अवकाश घोषित करने का फैसला लिया है।
उत्तराखंड शासन की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश में कल यानी 24 नवंबर को गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तन कर दिया है। अब 24 नवंबर के स्थान पर आगामी 08 दिसंबर को प्रदेश शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यही नही, आदेश में जिक्र किया गया है कि उत्तराखण्ड सचिवालय, विधानसभा और जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहा अवकाश लागू नहीं होगा।