राजकीय अस्पतालों में मरीजों की निशुल्क पैथौलॉजी जांचों का दायरा बढ़ा दिया गया है। पहले जहां 207 जांचें फ्री की जाती थी। वहीं अब 258 जांचें निशुल्क होंगी। राज्य के पर्वतीय जनपदों में खुशियों की सवारी का विस्तार करते हुए वाहनों की संख्या बढ़ायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में पुरानी हो चुकी एम्बुलेंस को शव वाहन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को तबादला एक्ट से अलग रखने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को तबादला एक्ट से बाहर करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक सेवाओं में आती हैं। यहां चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का स्थानांतरण जरूरत के अनुसार करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के तबादला एक्ट के अधीन होने से विभाग में स्थानांतरण को लेकर कठिनाई पैदा होती है। इसे दूर करने के लिए विभाग को तबादला एक्ट से बाहर रखना जरूरी है।
प्रदेश में निशुल्क पैथौलॉजी जांचों का दायरा बढ़ाते हुए राजकीय अस्पतालों में 207 के स्थान पर 258 जांचें निःशुल्क की जाएंगी। पर्वतीय जनपदों में खुशियों की सवारी का दायरा बढ़ाया जाएगा। ताकि विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने व वापस घर पहुंचाने में बेहतर सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सूबे में पुरानी हो चुकी राज्य सेक्टर की एम्बुलेंस वाहनों को शव वाहन के रूप में इस्तेमाल लाया जाएगा। बैठक में विभाग द्वारा संचालित 104 टेली कंसल्टेंसी सेवा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।