अब मात्र डेढ़ घंटे में तय कर सकेंगे देहरादून से अल्मोड़ा तक का सफर, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

उड़ान योजना के तहत आज से देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। इससे अब मात्र डेढ़ घंटे में दून से अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ तक हैली सेवा का फ्लैग ऑफ किया। यह हैली सेवा देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तक चलेगी। 7 सीटर पवन हंस की यह सेवा अभी सप्ताह में एक दिन चलेगी।

इसके बाद यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सेवा विस्तार किया जाएगा। देहरादून से अल्मोड़ा के लिए प्रति यात्री किराया 7700 रुपये तय किया गया है। बता दे कि हाल ही में सीएम ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से देहरादून से अल्मोड़ा हेली सेवा संचालित करने की अनुमति देने की मांग की थी। जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पवन हंस को इसकी अनुमति दे दी थी। जिसके बाद आज देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है।

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हैली सेवा को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत राज्य में जो हैली सेवाएं चल रही हैं, ये उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इन सेवाओं से लोगों को आवागमन की सुविधा आसान होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है।

राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में एयर कनेक्टिविटी को और विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने पवन हंस को इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन करने एवं सीटों की संख्या बढ़ाने को कहा है। दरअसल, देहरादून से अल्मोड़ा तक के लिए 7700 रुपए, देहरादून से पंतनगर के लिए 6339 रुपए, देहरादून से हल्द्वानी के लिए 6339 रुपए, देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए 8083 रुपए प्रति व्यक्ति का किराया तय किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678