कोरोना संक्रमण के चलते बंद हुई ट्रेनों को दोबारा चलाने की तैयारी है। देहरादून से चलने वाली देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 जून से चलेगी। इसके अलावा देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस व देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस 14 जून से और ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 15 जून से चलेगी। उत्तर रेलवे ने इसके लिए संबंधित मंडल व स्टेशनों को सूचित कर दिया है।
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से मिले पत्र के अनुसार देहरादून से चलने वाली देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 जून से चलेगी। जबकि देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन 14 जून से शुरू होगा। 14 जून को ये ट्रेनें देहरादून से जाएंगी और 15 जून को नई दिल्ली व कोटा से देहरादून आएंगी। इसके अलावा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से चलने वाली ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 15 जून से चलेगी। जबकि यह ट्रेन 14 जून को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश के लिए रवाना होगी। आने वाले दिनों में अन्य ट्रेनें भी चलाए जाने की उम्मीद है।
संचालित की जा रही रेलगाडिय़ां……….
– देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस 11 जून से चलेगी।
– देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 14 जून से चलेगी।
– देहरादून-कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस 14 जून से चलेगी।
-02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से शुरू होगी।
-02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से शुरू होगी।
-05044 काठगोदाम-लखनऊ जं विशेष गाड़ी का संचालन 15 जून, 2021 से शुरू होगी।
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से शुरू होगी।
-05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से शुरू होगी।
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से शुरू होगी।
-05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 12 जून, 2021 से शुरू होगी।
-05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन 13 जून, 2021 से शुरू होगी।
– 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 17 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05043 लखनऊ जं0-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 14 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
– 05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून, 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।