उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। हालांकि, अभी तक 17 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। तो वही आयोग के अध्यक्ष एस राजू के इस्तीफा देने के बाद 13 अगस्त को उत्तराखंड शासन ने यूकेएसएसएससी के सचिव संतोष बडोनी को सचिव पद से हटा दिया गया है। तो वही, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक रहे नारायण सिंह डांगी पिछले साल दिसंबर में ही सेवानिवृत्त हो चुके थे। पिछले साल से खाली बड़ी परीक्षा नियंत्रक पद को अब भर दिया गया है।
दरअसल, पीसीएस अधिकारी शालिनी नेगी को परीक्षा नियंत्रक बनाए जाने का उत्तराखंड शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार उत्तराखंड के 3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रुप से पीसीएस शालिनी नेगी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वही, पीसीएस देवानंद और पीसीएस जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर, उत्तरकाशी को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।