देशभर में डीजल और पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम पहले ही शतक पार कर चुके हैं। जहा एक ओर उत्तराखंड राज्य के कई जिलों में पहले से ही पेट्रोल के दाम 100 के पार हो गए हैं। तो वही, राजधानी देहरादून में भी पेट्रोल के दाम ने शतक लगा दिया है। लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम ने लोगों की जेब ढीली करनी शुरू कर दी है।
यही नहीं डीजल के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं वर्तमान समय में डीजल का रेट 93 रुपये प्रति लीटर पार कर गया है। तो वहीं घरेलू गैस के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है वर्तमान समय में घरेलू गैस करीब 910 रुपये प्रति सिलेंडर पढ़ रहा है। लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम से न सिर्फ आम जनता त्रस्त है बल्कि इससे व्यापारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि, जहां आम जनता को महंगे दरों पर डीजल और पेट्रोल भराने पढ़ रहे हैं। तो वही डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से खाद्य पदार्थों समेत अन्य सभी दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम में भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है। जिसकी मुख्य वजह यह है कि डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा भी बढ़ जाता है जिसका भार आम जनता को ही भुगतना पड़ता है। कुल मिलाकर देखें तो फिलहाल जो हालात देश और प्रदेश में बने हुए हैं इससे तो यही लगता है कि अभी फिलहाल डीजल और पेट्रोल के दामों से आम जनता को राहत मिलने वाली नहीं है।
वहीं, हरिद्वार में आज डीजल-पेट्रोल के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। हरिद्वार में पेट्रोल 98.84 और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर है। कल के मुताबिक यहां पेट्रोल में 17 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल में 23 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।
हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। हल्द्वानी में आज पेट्रोल 98.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं।
वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 99.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं। यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी और डीजल के दाम में 36 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।