हल्द्वानी से एक कैदी को ऋषिकेश एम्स में स्वास्थ्य जांच के लिए लाना, पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बन गया। जी हां, जिस वैन से कैदी को हल्द्वानी से ऋषिकेश लाया गया था, वो वैन ऋषिकेश से हल्द्वानी जाते वक्त, ऋषिकेश चीला मार्ग पर उफनती बीन नदी के बीच फंस गई। वैन फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। क्योकि वैन के अंदर सजायाफ्ता कैदी मौजूद था। मामला सोमवार का है जब एक कैदी को ऋषिकेश एम्स से स्वास्थ्य जांच के बाद, पुलिस वापस हल्द्वानी लेकर जा रही थी।
कैदी को वैन से वापिस ले जाते वक्त उफनती बीन नदी में वैन फंस गई। नदी का बहाव काफी तेज था लिहाजा खतरे को देखते हुए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर वैन को निकालने के लिए एक ट्रैक्टर लेकर पहुंची। लेकिन ट्रैक्टर की सहायता से भी वैन को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका तो फिर पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इसके बाद वैन को नदी से बाहर निकाला गया। इस बीच वैन नदी में करीब 3 घंटे तक फंसी रही।