उत्तराखंड राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है यही नहीं, प्रत्याशियों समेत बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड राज्य की पांचों लोकसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके कार्यक्रम भी तय कर दिए गए हैं। हालांकि, आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर हैं। उत्तरकाशी और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही इंडोर बैठके कर रहे है।
ज्यादा जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश चुनाव मीडिया प्रभारी सुरेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम तय कर दिया गया है जिसके तहत, 4, 6, 8, 10 और 12 फरवरी को प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों में आने वाली 14-14 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करेंगे। यही नहीं, जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे भी तय किए जा रहे हैं। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर के नेता वर्चुअल जनसभा को संबोधित करने के साथ ही फिजिकली भी जनसभा को संबोधित करने उत्तराखंड आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ये रहेंगे वर्चुअल जनसभा के कार्यक्रम…..
– 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अल्मोड़ा लोकसभा सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को करेंगे संबोधित।
– 6 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को करेंगे संबोधित।
– 8 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को करेंगे संबोधित।
– 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरिद्वार लोकसभा सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को करेंगे संबोधित।
– 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नैनीताल लोकसभा सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल जनसभा को करेंगे संबोधित।