प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये उत्तराखंड भाजपा को दे गए ऑक्सीजन

आगामी विधानसभा चुनाव से महज कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान बातों ही बातों में आगामी चुनाव के मद्देनजर हिंट देकर भी चले गए। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड यह दौरा भाजपा के लिए जीवनदायिनी ऑक्सीजन से कम नहीं माना जा रहा है। ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा, ऊर्जावान, उत्साही मुख्यमंत्री को न सिर्फ मित्र बताया बल्कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।

यही नहीं, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 15 से 20 मिनट का भाषण दिया। और इस संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने करीब 10 मिनट उत्तराखंड मैं संचालित योजनाओं का बखान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में आकर उत्तराखंड का बखान करना तो आम है, लेकिन जिस तरह से महज कुछ महीनों पहले ही उत्तराखंड आकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं की तारीफ कर योजनाओं का बखान करना इस बात की ओर भी इशारा कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सक्रिय का इशारा भी कर दिया है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां शैलपुत्री हिमालय पुत्री है मेरा यहाँ होना , हिमालय की इस मिट्टी और धरती को प्रणाम करना इससे बड़ा धन्यभाव क्या हो सकता है।इसबार टोकियो ओलंपिक में देवभूमि ने अपना झंडा गाड़ दिया। इस भूमि से मेरा नाता मर्म का भी है कर्म का भी , सत्व का भी तत्व का भी है। आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का दायित्व मिला। उत्तराखंड के गठन के बाद मेरी यात्रा शुरू हुई ,पहले सीएम फिर पीएम पद पर पहुंचना इसकी कल्पना नहीं कि थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 वर्ष की ये अखंड यात्रा 21वे वर्ष में प्रवेश कर रही है। जिस धरती ने मुझे निरन्तर स्नेह और अपनत्व दिया, वहां आना उनके लिए सौभाग्य है। इस भूमि में आकर देशवासियों की सेवा का संकल्प मजबूत हुआ। यहां आकर ऊर्जा मिलती है , योग आयुर्वेद की धरती से नए ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा के लिए देशवासियों को बधाई। यही नहीं, 100 साल के सबसे बड़े संकट का सामना बहुत बहादुरी के साथ जीता है, एक टेस्टिंग लैब से 3 हज़ार टेस्टिंग लैब बनाया गया है। मेड इन इंडिया के तहत कोरोना वैक्सीन का तेजी से निर्माण और सबसे तेज टीकाकरण किया गया। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का नेटवर्क तैयार हो रहा है। देशभर को 4 हज़ार ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे है। यही नही, कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी , जल्द 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।

बाबा केदार के आशीर्वाद से केदार धाम की भव्यता को और बढ़ाया जा रहा है वहां श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं विकसित की जा रही है। वो भी कई बार ड्रोन कैमरा के माध्यम से कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते रहते है। चार धाम को जोड़ने वाली ऑल वेदर रोड पर काम तेजी से चल रहा है चार धाम परियोजना देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी सुविधा तो बना ही रही है। गढ़वाल और कुमाऊं के चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों को भी आपस में जोड़ रही है। कुमाऊं में क्षेत्र के विकास को लगाया मिलने वाला है ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन से उत्तराखंड की रेल कनेक्टिविटी को विस्तार मिलेगा।

एयर कनेक्टिविटी का लाभ उत्तराखंड को मिला है। और मुख्यमंत्री धामी का उत्साही और ऊर्जावान नेतृत्व से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड में हेलीपोर्ट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है , पानी की कनेक्टिवटी भी बढ़ रही , आज उत्तराखंड के 7 लाख 10 हज़ार से ज्यादा घर में नल से जल पहुंचा। जल जीवन मिशन से हो रहा पानी कनेक्शन महिलाओं को राहत दे रहा। हमारी सरकार अब पूर्व फौजियों के हितों को लेकर भी गंभीर है। हमारी सरकार है जैसे वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। हमारे मुख्यमंत्री भी फौजी के बेटे हैं। वन रैंक वन पेंशन में कितनी बड़ी मदद दी है। हमारी सरकार ने नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया।

अगले कुछ वर्षों में उत्तराखंड अपने गठन के 25 वर्ष में प्रवेश करेगा। केंद्र में जो सरकार है उत्तराखंड की इस नई टीम को पूरी मदद दे रही है केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयास यहां के लोगों के सपनों को पूरा करने का बहुत बड़ा आधार विकास का यही डबल इंजन उत्तराखंड को नई बुलंदी देने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678