प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है लिहाजा सरकार बनाने की कवायद अब शुरू हो गया है। हालांकि, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी अब भी गठबंधन से 32 सीट दूर है लेकिन NDA को मिले 292 सीटों की बदौलत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अब नयी सरकार बनेगी।

इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबसे थोड़ी पहले राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा और लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

इधर, चुनावी नतीजों के बाद आज जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन-पत्र सौपेंगी, जिसके बाद बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि 7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में NDA सांसदों की बैठक होगी।

आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे NDA के घटक दलों की भी बैठक होगी। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहेंगे। PM मोदी ने दोनों को कल फोन कर बैठक में शामिल होने को कहा था। NDA की बैठक के बाद सभी सहयोगी दल आज ही PM मोदी के पक्ष में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन-पत्र सौंप सकते हैं।

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678