यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अभी तक उत्तराखंड एसटीएफ ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है इसके साथ ही 87 लाख रुपए की रिकवरी भी की गई है। हालांकि, पेपर लीक मामले में अभी भी कार्यवाही जारी है, एसटीएफ की टीम परत दर परत मामले को खोलने की कवायद में जुटी हुई है। इसी बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन इस राजू ने अपना इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, जहां एक और भर्ती घोटाला जांच एसआईटी को सौंपी जाने के बाद ही हर ओर आयोग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चेयरमैन एस राजू ने इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दिया है हालांकि यह अलग बात है की यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की जांच वृहद स्तर पर चल रही है। इस जांच के लिए बकायदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति के साथ ही एसटीएफ को जांच सौंपी जाने के निर्देश दिए थे।