प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा एम्स अस्पताल में भर्ती

पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस के लक्षण की शिकायत हो रही थी। जिसके बाद शनिवार को बहुगुणा को डॉक्टरों की देख रेख में ऋषिकेश स्तिथ एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सुंदरलाल बहुगुणा के बेटे राजीव नयन बहुगुणा के अनुसार कल उनकी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी। लिहाजा सुबह जब उनको और दिक्कत होने लगी तो, डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया है। फिलहाल, डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। राजीव नयन बहुगुणा का कहना है कि महामारी के इस दौर में लापरवाही किसी को भी नहीं करनी चाहिए, और जब उनके पिताजी सुंदरलाल बहुगुणा को यह लगा कि उनकी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं है।

तो उन्होंने खुद ही डॉक्टरों के पास जाने के लिए कहा जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर एम्स में एडमिट किया गया है। आपको बता दें कि सुंदरलाल बहुगुणा विश्व पटल पर पर्यावरण के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है वह चिपको आंदोलन के जनक रहे हैं इसके साथ ही टिहरी से लेकर टोक्यो तक उन्हें कहीं बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678