देहरादून: राजपुर रोड सेंट जोसेफ स्कूल के सामने स्थित रिलायंस ज्वलर्स में बंदूक की नोक पर डकैती .. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हैं कि पांच लोग हथियारों के बल पर कस्टमर बनकर आये और करोडों की डकैती कर फरार हो गए..बताया जा रहा हैं VVIP ड्यूटी में पूरी फोर्स व्यस्त होने का फायदा उठा बदमाशों ने पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से चंद कदमों को दूरी पर घटना को अंजाम दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर तत्परता से कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार रिलायंस ज्वैलर्स स्टाफ को बंधक बना कर शोरूम में रखा सोना चांदी, हीरा सहित करोड़ों के ज्वेलर्स ले बदमाश गए.. जानकारी के मुताबिक आज सुबह जैसे ही आम दिनों की तरह रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम खोला गया.. तभी ग्राहक बनकर शौरूम में घुसे बंदूकधारी बदमाशों ने धावा बोल करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि घटना को चैलेंज के रूप में दून पुलिस ने किया स्वीकार हैं. जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा ..