Rss पहुंचा आपदा प्रभावित गांवों में बांटी राहत सामग्री
चमोली उत्तराखंड के आपदा प्रभावित स्थानों पर पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संभवतः पहला गैर सरकारी संगठन है। उत्तरांचल दैवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति के जरिए स्वयंसेवक तमाम प्राकृतिक बाधाओं को पार करते हुए प्रभावित परिवारों के बीच पहुंच कर उन्हें मदद पहुंचा रहे है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश जी सेमवाल ने बताया कि स्वयंसेवकों ने विभिन्न माध्यमों से एकत्र राहत सामग्री को थराली, चेपडों, राडीबगड़, केदारबगड़, सगवाडा क्षेत्रों में पहुंचाया है।
उन्होंने बताया कि कई ग्राम ऐसे भी है जोकि सड़क से कोसों दूर है और आपदा प्रभावित है वहां भी संघ के स्वयंसेवक पहुंच रहे है।
उन्होंने बताया कि पहले स्वयंसेवकों की टोली जाकर पीड़ित परिवारों से उनकी जरूरत पूछती है तत्पश्चात फिर उन्हें जरूरत के सामान की आपूर्ति करती है।
उन्होंने बताया कि देहरादून ऋषिकेश आदि स्थानों पर सहायता समिति द्वारा राहत सामग्री एकत्र की जाती है फिर उसे छोटे वाहनों के जरिए प्रभावित लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
प्रांत कार्यवाह ने बताया कि आपदा की स्थिति बेहद चिंताजनक है सड़के ठीक होने में बहुत वक्त लगेगा ऐसे में पीड़ित समाज के साथ खड़े रहने उन्हें मदद करने का समय है।