श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ में शुक्रवार को गीत संगीत व बधाईयों का दौर चला। आज रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज की उपलब्धि का जश्न मनाया गया। देश की नामचीन प्रतिष्ठित संस्था द्वारा उत्तर भारत के सरकारी व प्राईवेट मेडिकल काॅलेजों पर हुए एक सर्वे में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल (एस.जी.आर.आर.) और श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस) को प्राईवेट मेडिकल काॅलेजों की कैटगरी में छठवां स्थान मिला है, उत्तराखण्ड से इस सूची में शामिल होने वाला एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस एकमात्र मेडिकल काॅलेज है।
एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्राओं, फेकल्टी सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई देकर व मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। हाल ही में इण्डिया टुडेे के वार्षिक सर्वे में उत्तर भारत के नामचीन प्राईवेट मेडिकल काॅलेजों की सूची में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। सर्वे के दौरान सरकारी व प्राईवेट मेडिकलों काॅलेजों का विभिन्न बिन्दुओं पर तुलनात्मक अध्ययन व मूल्यांकन किया गया। जिसके तहत उत्तराखण्ड राज्य से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एकमात्र अस्पताल है जो सर्वे की हर कसौटी पर अव्वल रहा। इस सफलता को लेकर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी।
एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज के चेयरमैन ने दी बधाई……
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल से जुड़े सभी डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, सहायक स्टाफ व अस्पताल की सेवाओं से जुड़े प्रत्यक्ष व परोक्ष सहयोगियों को बधाई दी। चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने कहा कि मेडिकल सेवाओं के भविष्य को मेडिकल टूरिज्म के साथ जोड़कर बढ़ावा दिए जाने को लेकर एसजीआरआर रोडमैप तैयार कर रहा है। बड़े शहरों में उपचार व तीमारदारों को ठहरने के लिए बहुत अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ती है।
देहरादून में ही मरीजों को हर सम्भव उपचार मिल सके, इसके लिए वृहद स्तर पर कार्य योजना तैयार है। उन्होंने कहा कि मेडिकल टूरिज्म के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आवश्यक संसाधन विकसित किये जाएंगे इससे उत्तराखण्ड में पर्यटन व पर्यटक दोनों बढ़ेंगे। यही नही, इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाडा मनाया गया। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यू.एस.रावत की पुस्तक स्मृति वृक्ष यादों का वर्तमान पुस्तक का विमोचन किया गया।