उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही देहरादून जिले में डेंगू से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव को लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करना है इसके साथ ही डेंगू के फैलाव को रोकने के साथ ही स्कूली बच्चों को भी डेंगू से बचाए जाने को लेकर सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए थे जिसके तहत स्कूल में आने वाले सभी बच्चों के लिए फुल आस्तीन के शर्ट और पैरों में जुराबे पहनने को अनिवार्य करने के निर्देश दिए थे बावजूद इसके प्रदेश के तमाम स्कूलों में इन दिशा निर्देशों के पालन ना करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
कारण बताओ नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि स्वास्थ्य विभाग और शासन की ओर से स्कूलों को दी गई दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिससे बच्चों में डेंगू संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। लिहाजा, स्कूलों को देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर शासन की ओर से भेजे गए दिशा-निर्देशों का पालन क्यों नहीं कराया जा रहा है। नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि अगर स्पष्टीकरण प्रात नहीं होता है या फिर स्कूल द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण से शिक्षा विभाग संतुष्ट नहीं होता है तो स्कूल के ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।