समाज सेविका दीप्ति बिष्ट ने वार्ड 65 से अपनी दावेदारी पेश कर भरा नामांकन

समाज सेविका दीप्ति बिष्ट ने वार्ड 65 डोभाल चौक से सभासद पद हेतु अपना नामांकन फार्म जमा किया. उनके साथ वार्ड के तमाम लोग उपस्थित थे. उन्होंने विगत दिवस 27 दिसंबर को ही नामांकन फार्म खरीदा था. उन्होंने नामांकन फॉर्म भरने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस चुनाव को अपने घर गांव का चुनाव समझती है और इसीलिए वे निर्दलीय होकर इस पद की दावेदारी कर रही हैं. उन्होंने कहा यह उनका पहला चुनाव है और समस्त क्षेत्रवासी उन्हें भरपूर समर्थन दे रहे हैं.
उन्होंने कहा इसी गांव में जन्म स्थान होने व सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने की वजह से आप सभी लोग मेरे संपूर्ण जीवन से परिचित हैं.आप सभी जानते हैं कि हमारा संगठन – नव चेतना समिति पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में तमाम सामाजिक मुद्दों पर काम करती रही है. वर्ष 2016 मे जब सरकार ने 6 नंबर पुलिया,रिंग रोड स्थित शराब का ठेका स्थापित किया तब नव चेतना समिति ने तमाम जन संगठनों व जागरूक प्रबुद्ध जनों के साथ
मिलकर ठेके का पुरजोर विरोध किया. कोरोना महामारी के दौरान नव चेतना समिति ने पूरे राज्य में सर्वप्रथम
जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाई. नव चेतना समिति ने हस्तक्षेप कर शासन- प्रशासन को चेताया और सरकार को कुछ कदम भी उठाने पड़े.

 

इसी वर्ष जब नेहरूग्राम में हमारे युवा भाई रवि बडोला की निर्मम हत्या की गई व निर्मम गोली कांड हुआ तो हमारी समिति ने स्थानीय ग्राम वासियों के साथ मिलकर घायलों के निःशुल्क इलाज व रवि बडोला के हत्यारो को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रशासन के खिलाफ तीव्र संघर्ष किया. जब हमारा क्षेत्र, ग्राम सभा के तौर पर था और इसे नगर निगम के दायरे में लाया जा रहा था तब नव चेतना समिति ने साथियों के साथ मिलकर सक्षम अधिकारियों को हमारे पहले से ही विकसित गांव की स्थिति को समझाया. हमारे संघर्षों के फलस्वरूप तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नगर निगम में शामिल किए गए नए वार्डों से 10 वर्षों तक टैक्स माफी की घोषणा करनी पड़ी. लेकिन धरातल पर जब टैक्स माफी की योजना लागू की गई तो उसमें भी नगर निगम के द्वारा पैंतरेबाजी की गई.इस तरह पिछला नगर निगम
कार्यकाल जन विरोधी साबित हुआ.

 

शहर को स्मार्ट सिटी का बजट तो प्राप्त हुआ लेकिन हमारे क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो सके. इसी वजह से 5 वर्षों के कार्यकाल को 6 वर्षों में तब्दील किया गया और सरकार के द्वारा चुनाव के ठीक पहले श्रमिक शिविरों का आयोजन कर क्षतिपूर्ति का प्रपंच रचा जा रहा है.
मैं आप सभी से यह कहना चाहती हूं कि नगर निगम पहुंचकर सड़क,सीवर, नाली, बिजली- पानी और तमाम नगरीय व्यवस्थाओं को जनोपयोगी तो बनाउंगी ही साथ ही जनता की सुरक्षा हेतु अपर्याप्त सीसीटीवी व्यवस्था को सुचारू और बेहतर बनाऊंगी. मैं दलगत राजनीति के जाल में फंसने की बजाय हमेशा जनहित के लिए खड़ी रहूंगी. मैं आप सभी से यह अपील करती हूं कि वार्ड 65 के इस चुनाव में मुझे पार्षद बनाकर विजयी बनाएं ताकि मैं जनकल्याण के उद्देश्य को पूरा कर सकूं.

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678