ऋषिकेश नेपाली फार्म में बन रहे टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से ग्राम प्रधान और स्थानीय निवासी धरना दे रहे हैं जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अधिकारियों से कई दौर की वार्ता कर चुके हैं ताकि नेपाली फॉर्म में टोल प्लाजा ना बनाई जाए। हालांकि, इसके बाद अब निर्णय ले लिया गया है कि नेपाली फॉर्म में टोल प्लाजा बनाए जाने के लिए जो जगह चिन्हित की गई थी उस जगह पर टोल प्लाजा नहीं बनाया जाएगा।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में जब यह निर्णय लिया गया था उस दौरान उनको कॉन्फिडेंस में नहीं लिया गया। जबकि उस क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते उनसे भी राय मशवरा किया जाना चाहिए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे कोई राय मशवरा नहीं किया। यही नहीं, अग्रवाल ने बताया कि यही वजह है की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता या समझ रही है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी थी कि यहां पर टोल बनेगा।