उत्तराखंड राज्य सरकार ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को समूह “क” में नौकरी देने की बात कही है। हालांकि, इसके लिए नई खेल नीति 2020 में संशोधन किया जाएगा। नई खेल नीति 2020 में उत्तराखंड राज्य सरकार ने खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के लिए कई बड़े पुरस्कार रखे हैं। हालांकि, यह नई खेल नीति, अक्टूबर 2020 में हुई कैबिनेट की बैठक में पास कर दिया गया था। लेकिन तकनीकी दिक्कतों के चलते यह भी लागू नहीं हो पाई है।
ऐसे में उत्तराखंड राज्य सरकार नई खेल नीति 2020 में एक और बड़ा संशोधन करने जा रही है जिसके तहत मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी देते हुए खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए नई खेल नीति बनाई गई है।
साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए इस नई खेल नीति में यह भी व्यवस्था किया गया है कि जो खिलाड़ी, ओलंपिक में मेडल जीतेगा उसे समूह ‘क’, कॉमनवेल्थ में मेडल जीतेगा उसे समूह ‘ख’ में सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही, जो खिलाड़ी नेशनल या इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीतकर आता है तो उसे समूह ‘ग’ में सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही कहा कि अगर सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों को अवसर देंगे, तो ऐसे में बच्चे खेल के प्रति आकर्षित होंगे।