वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालांकि, राज्य के भीतर राज्य सरकार तो व्यवस्थाओं के मुकम्मल होने का तो दावा कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि तमाम लोग अभी भी ऑक्सीजन और दवाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। आलम यह है कि आम से लेकर खास लोग भी इससे अछूते नहीं है, क्योंकि जनप्रतिनिधि भी इस समय किसी के लिए व्यवस्था करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तो वही, राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
जी हां, जहां एक और तमाम जनप्रतिनिधि अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं तो वहीं इस प्रदेश से कुछ नेता ऐसे भी हैं जो दमखम से लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। जहां बीते दिनों भाजपा विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने अपने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए से रायपुर स्थित कोविड-19 सेंटर में आईसीयू लगाने के लिए दिए हैं तो वहीं अब विधायक ने अपने वादे के तहत बजाज पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से गुजरात से 200 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर भी मंगवाई है, जो शनिवार को देहरादून पहुंच गया है।
वही, विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने बताया कि इन 200 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में से 90 सिलिंडर दून मेडिकल कॉलेज में प्रिंसीपल डॉ आशुतोष सायना को, 90 ऑक्सिजन सिलिंडर कोविड केअर सेंटर, रायपुर के सीएमएस आंनद शुक्ला को और 20 सिलिंडर मसूरी भिजवाये गए है। साथ ही काउ ने बताया कि रायपुर में आईसीयू बनाने वाली कंपनी भी पहुंच गई है। कल से आईसीयू बनाने का भी कार्य शुरू किया जाएगा। जो लगभग 5 दिन के अंदर बन के पूरा हो जाएगा।