उत्तराखंड ही नही बल्कि देश भर में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य और केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। ऐसे में सरकारें कोशिश कर रही है लोग घरों से कम से कम बाहर निकलने ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। इसी बीच उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। जी हां, दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते, दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर शादी के सभी रश्मो को पूरा किया।
अल्मोड़ा जिले के लाट गांव में एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। राजस्थान के बीकानेर से गांव में बरात भी पहुंच गई थी। कोरोना संक्रमित दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई। दूल्हे और शादी कराने वाले दोनों पक्षों के पंडितों ने भी पीपीई किट पहनी। शादी संपन्न होने के बाद बरात बिना दुल्हन के ही लौट गई। दुल्हन को घर में ही आइसोलेट किया गया है।
लाट गांव की युवती की गुरुवार को शादी तय थी। परिवार वाले तैयारी में जुटे थे। युवती भी बाजार से अपना शृंगार आदि का सामान खरीदकर ले आई थी, लेकिन दो दिन पहले उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। परिवार वालों ने स्थानीय कोविड हॉस्पिटल बेस अस्पताल में कोरोना टेस्ट के लिए उसका सैंपल दिया। इधर, गुरुवार सुबह तक सबकुछ ठीक चल रहा था। बीकानेर (राजस्थान) से बारात भी दुल्हन के घर के लिए रवाना हो चुकी थी।
लेकिन इसी बीच बेस अस्पताल से दुल्हन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिल गई। इससे पूरा परिवार सकते में आ गया। इसकी जानकारी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल को मिली। उन्होंने तय तिथि और समय पर ही यह विवाह संपन्न कराने के लिए रास्ता निकालने की कोशिश की। उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया। तय हुआ कि दूल्हा-दुल्हन और विवाह की रस्में कराने वाले पंडित जी को पीपीई किट उपलब्ध कराकर विवाह संपन्न करा लिया जाय।
दुल्हन के माता-पिता और भाई ने भी पीपीई किट में शादी के समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए। दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट में ही एक-दूसरे को माला पहनाकर अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये। विवाह संपन्न होने के बाद कोरोना संक्रमित दुल्हन को क्वारंटाइन कर दिया गया। बताया गया कि वर पक्ष अल्मोड़ा जिले में ग्राम पालमपुर (देघाट) का मूल निवासी है लेकिन ये लोग हाल निवासी बीकानेर (राजस्थान) के हैं।
बारात राजस्थान से ही अल्मोड़ा आई थी।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि बारात आ चुकी थी। इसके चलते कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने का भरोसा देने पर ही इस विवाह की अनुमति दी गई। प्रशासन की ओर से पीपीई किट भी उपलब्ध कराए गए। विवाह संपन्न होने के बाद दुल्हन को क्वारंटाइन कर दिया गया है।