देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, अपने काम में लापरवाही बरत रहे राजपुर थाना प्रभारी और आराघर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून एसएसपी ने रात को कुछ चिन्हित स्थानों पर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। इसी का ज्याजा लेने के लिए खुद देहरादून एसएसपी रात को अपने निजी वाहन से घूमने निकल गए।
लेकिन रात को चेकिंग के दौरान राजपुर और आराघर चौकी के पुलिस कर्मचारी नदारद नजर आ रहे थे। जिसके चलते देहरादून एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर थाना और आराघर चौकी के प्रभारी के साथ ही 4 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी देहरादून एसएसपी, काम में लापरवाही बरतने और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार काम ना करने पर कई पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही कर चुके हैं।