हरिद्वार से पाटी गांव आ रही अल्टो कार संख्या यूके 0 3A 7566 पार्टी से 200 मीटर पहले देवीधुरा रोड में ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना गुरुवार देर रात 1:30 बजे की है वाहन दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक महिला को गंभीर रूप से जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा गया। जहां से महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। मृतकों में मां बेटे भी शामिल हैं घटना की सूचना मिलते ही लोहाघाट से फायर रेस्क्यू टीम एवं एसडीआरएफ , पाटी पुलिस, राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची तथा घुप अंधेरे में टोर्च की रोशनी के सहारे रसों की मदद से गहरी खाई में उतरे।
साथ ही घायल महिला को खाई से निकालकर चिकित्सालय भेजा गया तथा तीनों मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत के बाद 250मीटर गहरी खाई से निकाला गया जानकारी के मुताबिक चारों लोग हरिद्वार से अपने किसी परिजन का श्राद्ध कर वापस अपने घर पाटी लौट रहे थे पर होनी को कुछ और मंजूर था घर पहुंचने से मात्र 200 मीटर पहले ही वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया मृतकों में दो पुरुष एक महिला शामिल है मृतकों में चालक बसंत गहतोड़ी, देवकी देवी, प्रदीप गहतोड़ी शामिल है। तो वही, मंजू गहतोड़ी गंभीर रूप घायल हो गई है। मृतकों का आज यानी शुक्रवार को पाटी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा घटना से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया है।
वहीं मृतक प्रदीप शिक्षा विभाग पाटी में बाबू के पद में कार्यरत है वहीं मृतक प्रदीप की पत्नी मंजू गहतोड़ी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया है घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है संभवत है देर रात चालक को झपकी आने से यह दुर्घटना हो सकती है जानकारी के मुताबिक प्रदीप अपनी मां व पत्नी के साथ बसंत की कार को बुक कराकर हरिद्वार अपने किसी रिश्तेदार का श्राद्ध करने गया हुआ था तथा वापसी में घर से 200 मीटर पहले ही यह भीषण हादसा हो गया जिसमें प्रदीप और उसकी मां की मौके पर मौत हो गई तथा उसकी पत्नी मंजू गंभीर रूप से घायल हो गई है।