मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शुक्रवार को करीब 6:30 बजे देहरादून पहुंच रहे हैं। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून पहुंचने से पहले राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। जिसके बाद राज्यपाल ने शनिवार को 12:00 बजे मिलने का समय मुख्यमंत्री को दिया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शनिवार को 12:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
कुल मिलाकर देखें तो पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में चल रही सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही है। क्योंकि पिछले दिनों रामनगर में हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बाद ही भाजपा आलाकमान ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुला लिया था। और आज दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का तीसरा दिन है। यही नहीं कई बड़े नेताओं को भी दिल्ली तलब किया गया है।
जिसके बाद से ही नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट को और बल मिल गया है। हालांकि, उत्तराखंड में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन होगा या नहीं यह अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो समीकरण अभी प्रदेश में बन रहे हैं उसके तहत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।