राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में कल देर रात डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक पति पत्नी के साथ ही फ्लैट में रहता था लेकिन पैसों के विवाद और बबलू की पत्नी सपना के साथ नाजायज संबंध के चलते मामला इतना अधिक बढ़ गया कि आरोपी हरद्वारी लाल ने तवा से पति और पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी कई मर्तबा आरोपी हरद्वारी लाल से उधार पैसा ले चुके हैं। यही नहीं, आरोपी हरद्वारी लाल ने मृतक सपना के साथ कई मर्तबा नाजायज संबंध भी बनाए थे।
यही नही, कल रात शराब पार्टी के बाद भी हरद्वारी लाल ने मृतक सपना के साथ संबंध बनाने की कोशिश की। जिसके बाद पति और पत्नी दोनों का आरोपी के साथ काफी झगड़ा हुआ। जिसके चलते आरोपी हरदारी लाल ने किचन से टावर लाकर पहले सपना पर वार किया जिससे सपना नीचे गिर गई और फिर उसी तवा से सपना के पति बबलू पर भी वार किया जिससे मौके पर ही बबलू की मौत हो गई। वहीं एसएसपी/ डीआईजी जन्मेंजय खंडूड़ी ने बताया कि आरोपी हरद्वारी लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।