कांग्रेस के लिए बूस्टर का काम करेगी चुनावी परिणाम, यहां से पार्टी और आगे बढ़ेगी- हरदा

उत्तराखंड राज्य की पांचो लोकसभा सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया जारी है। पांचो लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीट पर भाजपा की स्पष्ट जीत दर्ज हो चुकी है तो वही, मतगणना के अगले कुछ चरणों में टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीट की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी। देहरादून स्थित महाराणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में टिहरी लोक सभा सीट के लिए बनाए गए काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पिता हरीश रावत ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए बूस्टर का काम करेगी। साथ ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे।

वही, हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में से दो लोकसभा की सीटे हरिद्वार और पौड़ी के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आयेंगे। हरिद्वार में कड़ी टक्कर हो रही है। ऐसे में जैसे जैसे चरण वार नतीजे सामने आएंगे, उसमे कांग्रेस की स्थिति सुधरेगी। साथ ही कहा कि वो आरओ से अनुरोध करना चाहते है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने अनुरोध किया है कि पोस्टल बैलेट गिन दिया जाए। लिहाजा, पोस्टल बैलेट गिनने में कोई बिलंब नही होनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था जिसके सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि भाजपा का नारा बिखर गया है। लोगो ने 400 पार का नारा देने वाले बीजेपी को खुद ही शुरुवाती राउंड में पिछाड़ दिया। ये देश की जनता है जो किसी भी अहंकार को सहन नही करेगी। साथ ही कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है लिहाजा, इसको पार्टी और आगे बढ़ाएगी। ये लोकसभा चुनाव बूस्टर का काम कर रहा है। यहां से अब कांग्रेस निरंतर उपर की ओर जाएगी, और आगे बढ़ेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678