ऊधमसिंह नगर में खनन माफियो के हौंसले इतने बुलंद है कि खनन माफिया अवैध खनन पर कार्यवाही के लिए आने वाली टीम पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे ही खनन माफियाओं ने खनन वाहनों को पकड़ कर ले जा रही वन विभाग की टीम को घेर लिया। जिसके बाद खनन माफिया ने सीज खनन वाहनों को छुड़ाकर ले गए। वही, खनन माफियाओं के चंगुल से छूटकर कोतवाली पहुंची वन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि बाज़पुर में खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं जहां लगातार वन विभाग के कर्मचारियों से खनन माफियाओं द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आ रहा है। वहीं, ताजा मामला बाजपुर के ग्राम जोगीपुरा का है जहां तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की। जहां तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। वही तहसीलदार ने पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली पर अग्रिम कार्यवाही के लिए ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया। जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जा रहे थे कि खनन माफियाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों का रास्ता रोक लिया।
जिसके बाद खनन माफियाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर ट्राली छीन ली। जिसके बाद खनन माफिया मौके से फरार हो गए। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वही वन दारोगा आनंद सिंह डांगी ने बताया कि आज तहसीलदार के द्वारा दो अवैध खनन से लदी ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा था जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को सुपुर्द कर दी थी जब वह कर्मी अवैध खनन से लदी ट्रैकर ट्रॉली लेकर चले तभी खनन माफियो ने रास्ता घेर कर ट्रैकर ट्राली छीन कर फरार हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर करवाही की मांग की है।