प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना, 10 अगस्त तक भारी बारिश से नहीं मिलेगी राहत।

उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही भारी बारिश का यह सिलसिला 10 अगस्त तक प्रदेश भर में जारी रहेगा। हालांकि, बीते दिन यानि सोमवार को भी प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला देखा गया था। किसी क्रम में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी जिले में भारी बारिश की संभावना है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने इस बाबत अपील किया है कि भारी बारिश के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों पर यात्रा करने से बचे। साथ ही नदी नाले के किनारे रहे लोगों को भी सावधानी बरतने की बात कही है। दरअसल, करीब एक हफ्ते पहले हुई भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम जगहों पर आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। खासकर रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते न सिर्फ बड़ा नुकसान हुआ है बल्कि हजारों लोग फंस गए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678