देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बीती रात को हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। जिससे उस क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। क्योकि इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गईं। सड़क बंद होने से दर्जनों गांव और क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे को जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं। लिहाजा स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी दी है। प्रशासन की टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है। इससे नुकसान का सही आकलन नहीं हुआ है।
हालांकि, मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा भी पहुंच गए हैं जहां वो उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।