राजधानी देहरादून में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जी हां, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि सरेआम लोगों की दुकानों में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे है। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरु ग्राम में एक ज्वेलरी शॉप से ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है। जिसमें एक आरोपी ने ज्वेलर्स शॉप मालिक के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट करने का प्रयास किया। हालांकि, ज्वेलरी शॉप के मालिक की सूझबूझ के चलते आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, घटना बुधवार की शाम 7:40 बजे की है एक व्यक्ति ज्वेलरी शॉप में जाकर सामान खरीदने की बात कही। हालांकि, उस समय व्यक्ति ने मुंह पर रुमाल और हेलमेट पहना हुआ था। लेकिन जब दुकानदार ने व्यक्ति से हेलमेट निकालने की बात कही। तो व्यक्ति ने अपने बैग से मिर्च का पाउडर निकाल कर दुकान संचालक के आंखों में झोंक दिया। जिसके बाद दुकानदार और व्यक्ति के बीच में हाथापाई भी हुई लेकिन अचानक व्यक्ति ने तमंचा निकालकर हवा में लहराना शुरू कर दिया। जिसके चलते दुकानदार ने दुकान छोड़कर बाहर भागा और जोर-जोर से चोर- चोर चिल्लाने लगा।
जिसके बाद आसपास के दुकानदार और स्थानीय निवासियों ने बाइक में भाग रहे आरोपी को पकड़ लिया। और फिर पुलिस को सूचना देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। अभी तक कि जानकारी के मुताबिक आरोपी फरीद चिलकाना बेहट सहारनपुर का निवासी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया है कि फोर्स को मौके पर भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।