साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद से ही कांग्रेस की स्थिति दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले जहा तमाम नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ा था। तो वही, चुनाव के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता डॉ आर पी रतूड़ी और कांग्रेस महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष कमलेश रमन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आप का दामन थाम लिया है। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ आर पी रतूड़ी पिछले 45 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे।
कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपी रतूड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यही वजह है कि उन्हें इस बात से काफी तकलीफ है क्योंकि कांग्रेस में गुटबाजी का मामला थमने का नाम नहीं लेना है ऐसे में कांग्रेस के भविष्य पर एक बड़ा प्रश्न लग रहा है यही वजह है कि वह कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा दे रहे हैं। इसी क्रम में अपना दर्द बयां करते हुए कांग्रेस के महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रही कमलेश रमन ने भी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता डॉ आरपी रतूड़ी और कांग्रेस की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रही कमलेश रमन के साथ आईटी विशेषज्ञ कुलदीप चौधरी ने आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उत्तराखंड के आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिनेश मोहनिया ने तीनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।