प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। जिसके दृष्टिगत राजनीति दलों ने अपनी रणनीतियों को अपनाना शुरू कर दिया है। इसी के चलते कुछ पार्टी के नेताओं के बीच झड़प की सूचनाएं भी मिल रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमे लोगों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो टिहरी विधानसभा का है टिहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने बताया कि वहां जब प्रचार करके वापस लौट रहे थे तो उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले को अपनी गाड़ियों से रोक दिया और इस दौरान कुछ लोग सामने आए और उन्होंने अचानक आकर उनके साथ बदतमीजी शुरु
कर दी। काफी देर तक उनको वहीं पर रोके रखा और जब उनके द्वारा पुलिस को वहां बुलाया गया तो वह सभी वहां से फरार हो गए वहीं दूसरी घटना में किशोर उपाध्याय के चुनाव कार्यालय पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया जिससे चुनाव कार्यालय पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया पुलिस के आने के बाद ही मामले को शांत किया गया