सरोवर नगरी के अयारपाटा क्षेत्र में बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लगभग 8 काकीस के हरे पेड़ों पर आरी चला दी व साथ ही एक अंगू का पेड़ भी काट डाला, कटने के बाद पेड़ बिजली के तारों पर झूल गए जिसके डर के शायद पेड़ काटने वाला वहां से नदारद हो गया। सुबह राहगीरों ने जब पेड़ को रास्ते में गिरा दिखा तो इसकी सूचना वार्ड के सभासद मनोज जगाती को दी व जगाती ने मौके पर पहुंच कर सभासद द्वारा तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया।
इस पर आनन-फानन में डीएफओ बीजू लाल टीआर मौके पर पहुंचे व घटना की तुरंत जांच के आदेश दिए। सभासद मनोज जगाती ने पेड़ काटने वाले के खिलाफ अगर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो आत्मा भाग करने की चेतावनी दे दी है जिससे वन विभाग के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ गहनता से जांच करने की बात कही गई।