प्रदेश भर में कल देर रात से ही लगातार बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं राजधानी देहरादून सहित पहाड़ों में भी ठंड बढ़ गयी है, बारिश के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकलने शुरू कर दिए। चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उतरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर सहित कई इलाकों में जम कर बारिश हो रही है वहीं ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होने लगी है, ऐसे में निचले इलाकों में ठंड का बढ़ जाना लाज़मी है।
यही नहीं, बद्रीनाथ धाम में इस सीजन का पहला हिमपात सोमवार की सुबह देखने को मिला। बद्रीनाथ समेत हिमालई क्षेत्रों पर हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी गर्म कपड़े निकलने शुरू हो गए हैं। हालांकि मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट फिलहाल 2 दिनों का है लेकिन आने वाले समय में अब धीरे धीरे ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी।
बारिश के चलते सूबे के मुख्या पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि अभी बारिश का रेड अलर्ट है सावधान रहे सुरक्षित रहे, तीर्थाटन व पर्यटक स्थलों पर लोग ना जायें। सीएम ने आपदा विभाग के साथ बैठक कर सभी जनपदों की जानकारी ले ली है अभी कहीं से किसी प्रकार की कोई आपदा जैसी सूचना नही है। एक तरफ गर्मी से निजात मिली है तो दूसरी तरफ ठंड बढ़ जाने से लोगों में खुसी देखने को मिल रही हैं।