देश-दुनिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 मई को अंतरराज्यीय परिवहन को रोकने का फैसला था। जिसके चलते उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें अन्य राज्यों में संचालित होने बंद हो गई थी तो वहीं एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में दाखिल होने वाली अन्य राज्यों की बसों पर रोक लगा दी है। ऐसे में अब शनिवार से उत्तराखंड रोडवेज की बसें उत्तरप्रदेश की सीमा में दाखिल नहीं हो पाएंगी।
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार अभी फिलहाल अधिकारी का आदेश कोई उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। लेकिन उत्तरप्रदेश में कल जारी किए गए पाबंदी के आदेश के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से उत्तरप्रदेश में दाखिल होने वाले बसों के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है। हल्की उत्तराखंड सरकार ने अंतरराज्यीय बस संचालन बंद नहीं किए हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश को छोड़ उत्तराखंड परिवहन की बसें अन्य राज्यों में अभी भी संचालित हो सकेंगी।