रुद्रप्रयाग जिले के बड़मा क्षेत्र में डडोली-डोभा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य आधा-अधूरा छोड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बिनौ बैंड के समीप क्रमिक-अनशन शुरू कर दिया है।ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि सड़क का काम शुरू नहीं हुआ तो वो सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। दरअसल, साल 2008 में डडोली-डोभा मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली थी और वर्ष 2018-19 में इस मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। स्थिति यह है कि इस मोटरमार्ग को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है।
स्थानीय लोग कई बार प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। अधिकारी आपसी विवाद की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए दो-चार होना पड़ रहा है। गांवों के विकास में सड़क की अहम भूमिका है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। सड़क निर्माण से चैरा, कॉलोनी, राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर, डोभा की करीब दो हजार की आबादी को लाभ मिलना था।
सड़क के अभाव में ग्रामीणों को आज भी तीन किमी पैदल चलना पड़ता है। किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे चारपाई में लिटाकर अस्पताल पहुँचाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन तभी खत्म होगा, जब सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। इंटर कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी सड़क न होने से शुरू नहीं हो पा रहा है। मटीरियल ढुलान में लागत अधिक आने से ठेकेदार ने हाथ खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि सोमवार से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।