उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश का सिलसिला जारी है वर्तमान स्थिति यह है कि राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के तमाम हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है तो वही मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी करते हुए देहरादून जिले के मसूरी, मालदेवता और सहस्त्रधारा क्षेत्र में अगले 3 से 4 घंटे तक भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मसूरी मालदेवता और सहस्त्रधारा क्षेत्र में रहने वाले साथ ही इन इलाकों के आसपास और निचली धाराओं में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही इस बात का जिक्र किया है कि नदी और नालों के जल स्तर भी अचानक बढ़ सकते हैं ऐसे में नदी और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को भी सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इन सबके अतिरिक्त बीते दिन देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते काफी अधिक जान माल का नुकसान हुआ था जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर देहरादून के कई क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश होने की आशंका जताई है। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की जाने के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को सतर्क रहने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।