देहरादून में स्मैक के साथ महिला तस्कर हुई गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में तस्करों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में आलम यह है कि रोजाना मादक पदार्थों के साथ तमाम लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है इसी क्रम में बुधवार की देर शाम देहरादून के डीबीएस कॉलेज किस अमित चीटिंग के दौरान एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान महिला की स्कूटी से 7.70 ग्राम स्मैक बरामद किया है साथ ही इस स्मैक बेचकर कमाए गए 30,200 नगद भी बरामद किया गया।

जिसके बाद पुलिस ने महिला के विरुद्ध थाना डालनवाला पर धारा 8/21/27A/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तस्कर महिला ने बताया कि वह अमूमन बरेली से स्मैक लेकर आती है तथा यहां पर नशे के आदी लोगों को छोटी-छोटी मात्रा में स्मैक बेचती है और पैसा कमाती है।

अभियुक्ता का विवरण…..


ज्योति नेगी पत्नी संदीप सिंह नेगी निवासी 12 विष्णु रोड निकट डीबीएस कॉलेज करनपुर थाना डालनवाला देहरादून।उम्र 30 वर्ष

बरामद माल का विवरण…….
1- कुल 7.70 ग्राम स्मैक।
2- 30200 रुपया नगद

3- स्कूटी एक्टिवा UK07DN4274

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678