हरिद्वार में वैश्य समाज की महिला विंग ने कार्यक्रम का किया आयोजन, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई व गढ़वाली नृत्य की प्रस्तुति ने बंधा समा।

 

हरिद्वार में वैश्य समाज की महिला विंग के द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। हर वर्ग की महिला ने सांस्कृतिक नृत्य में प्रतिभाग लिया। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की प्रस्तुति ने समय बाँध दिया, प्रस्तुति में नाट्य कार्यक्रम के प्रारूप में रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान को बड़ी सरलता के साथ प्रस्तुत किया गया। रानी लक्ष्मी बाई मंचन कर देश भक्ति के रंग बिखेर कर सभी को रोमांचित कर दिया।

 

वह बंधु समाज का कार्यक्रम में लोक संस्कृति और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला कार्यक्रम में जहां महिलाओं ने गढ़वाली और कुमाऊनी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

गीत गोविंद बैंकट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में हरिद्वार के वैश्य समाज से जुड़े हुए सभी परिवारों ने प्रतिभा किया आयोजकों का कहना है कि समाज को एकजुट करने के लिए प्रतिवर्ष इस तरह के प्रयास किए जाते हैं इस साल लोक संस्कृति के साथ-साथ देशभक्ति का मिश्रण करने का प्रयास किया गया।

इस कार्यक्रम में हरिद्वार के वैश्य समाज की महिला विंग की संस्थापक- शशि अग्रवाल
अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, महामंत्री शालनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- अर्चना अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नीति मेहता, राधिका, पूजा अग्रवाल, ऋतु तायल, ललतेश गुप्ता, आरती अग्रवाल, नमिता गर्ग, एडवोकेट प्राची गुप्ता, हिमानी अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सपना गर्ग द्वारा आयोजन किया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678