दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड पहुंचकर दूसरी बड़ी घोषणा की है। जी हां, चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर अरविंद केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से दूसरी गरंटी दी है। इसे पहले अरविंद केजरीवाल ने जहां मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा किया था तो वहीं रविवार को हल्द्वानी में अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए रोजगार पर दांव खेला है। और हर 6 महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही है।
हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है वर्तमान सरकार बेरोजगारी की ओर कोई कदम नहीं बढ़ा रही है लेकिन अगर आगामी साल 2022 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो वह इसकी गारंटी देते हैं कि हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। यही नहीं, बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपये महीना खर्चा भी दिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल के दूसरी गारंटी के मुख्य विंदु…..
– हर घर रोजगार
– 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी
– रोजगार मिलने तक हर महीने 5000 रुपये का भत्ता
– नौकरियों में उत्तराखंडीयों को 80% आरक्षण