यूटूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून की कोर्ट में किया सरेंडर।
अपने वकीलों के साथ पहुँचा ACGM कोर्ट परिसर।
सड़क पर सरेआम शराब पीकर कानून व्यवस्था पर उठाए थे सवाल।
सोशल मीडिया पर यूटूबर बॉबी कटारिया का खूब वायरल हुआ था वीडियो।
कैंट कोतवाली में बॉबी कटारिया के खिलाफ दर्ज किया गया था मुकदमा।
बॉबी कटरिया की अरेस्टिंग के लिए दून पुलिस ने किए थे कई प्रयास।
B वारंट पर दून लाने के लिए दिल्ली कोर्ट में भी दिया था प्रार्थना पत्र।
दिल्ली कोर्ट ने बॉबी कटारिया को जमानत देते हुए दी थी राहत।
दून के ACJM संजय सिंह की कोर्ट ने भी बॉबी कटारिया को दी राहत।