डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले दो साइबर ठगों समेत 14 ठग हुए गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बीते दिन ठगों ने डीजीपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगे थे। हालांकि, साइबर ट्रकों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ लगातार तमाम जगहों पर दबिश देती रही है। इसी क्रम में उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने झारखंड और राजस्थान से 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से दो साइबर ठग जाहिद और इरशाद ने डीजीपी का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाया था।

वही, डीआईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरने ने बताया कि इन ठगों में से दो ने हाल ही में डीजीपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके किसी परिचित से पैसे मांगे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों जाहिद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी थाना खोह जिला भरतपुर और इरशाद पुत्र मजीद निवासी कलतरिया थाना जुरहेरा जिला भरतपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। बाकी सभी आरोपी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दर्ज हुए मामलों से संबंधित हैं।

उन्होंने बताया कि ठगी के मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि इस प्रकार के अपराध मेवात क्षेत्र, पलवल व नूह ( हरियाणा) एवं भरतपुर व अलवर ( राजस्थान ) एवं जामतारा (झारखण्ड) क्षेत्र से संचालित हो रहे है । इसके बाद गत 15 जून को प्रदेशभर से 200 सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और सिपाहियों की टीमें अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना की गई थीं। टीम ने रविवार को अलग-अलग जगह से 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें देहरादून लेकर आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678