स्वास्थ्य विभाग के 22 अधिकारियों को हरिद्वार में होना है हाजिर, जानिए क्या है माजरा?

हरिद्वार महाकुंभ -2021 में कोविड-19 की रैपिड एंटीजन टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले पर, अपर मेला अधिकारी डॉ संजय जैन ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, उधमसिंह नगर, बागेश्वर पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर कुंभ मेला क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को इस प्रकरण की जांच में अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार 22 चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले को लेकर, 25 जून की सुबह 10:00 बजे मुख्य विकास अधिकारी, रोशनाबाद हरिद्वार में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

इन 22 चिकित्सा अधिकारियों को बुलाया गया है

– उत्तरकाशी में तैनात डॉ विक्रांत, कुम्भ के दौरान ज्वालापुर सेक्टर में तैनात थे।
– चमोली में तैनात डॉ ऋतु आर्य, कुंभ के दौरान मायापुर सेक्टर में तैनात थी।
– पौड़ी में तैनात डॉ मीनाक्षी वर्मा, कुंभ के दौरान कनखल सेक्टर में तैनात थी।
– कपकोट में तैनात डॉ आकाश कुमार, कुंभ के दौरान मनसा देवी सेक्टर में तैनात थे।
– चब्बा में तैनात डॉक्टर साहब, कुंभ के दौरान हरिद्वार सेक्टर में तैनात थे।
– थलीसैंण में तैनात डॉ मशरूफ, कुंभ के दौरान रानीपुर क्षेत्र में तैनात थे।
– कांडा में तैनात डॉ अंकित पंचोली, कुंभ के दौरान सतीदीप/बैरागी कैंप में तैनात थे।
– किच्छा में तैनात डॉ सीएस टोलिया, कुंभ के दौरान गौरीशंकर सेक्टर में तैनात थे।
– थत्यूड़ में तैनात डॉ विनय डियूडी, कुंभ के दौरान नीलधारा/ चंडी देवी सेक्टर में तैनात थे।
– नरेंद्र नगर में तैनात डॉ अंकुर सिंह, कुंभ के दौरान लक्ष्यदीप सेक्टर में तैनात थे।
– भीमताल में तैनात डॉ अखिलेश कुमार सिंह, कुंभ के दौरान रोडी बेलवाला सेक्टर में तैनात थे।
– पिथौरागढ़ में तैनात डॉ इमरान, कुंभ के दौरान लालजी वाला सेक्टर में तैनात थे।
– बागेश्वर में तैनात डॉ आयुष अग्रवाल, कुंभ के दौरान पंतदीप कांगड़ादीप सेक्टर में तैनात थे
– चमोली में तैनात डॉ सचिन राणा, कुंभ के दौरान हर की पैड़ी सेक्टर में तैनात थे।
– सहिया में तैनात डॉ सागर रावत, कुंभ के दौरान मोतीचूर/ भूपतवाला सेक्टर में तैनात थे।
– घण्डियाल में तैनात डॉ अमजद, कुंभ के दौरान भीमगोड़ा सेक्टर में तैनात थे।
– सहसपुर मैं तैनात डॉ राजेंद्र सिंह, कुंभ के दौरान सप्तसरोवर सेक्टर में तैनात थे
– रजाखेत मैं तैनात डॉ राजूराज भंडारी, कुंभ के दौरान रायवाला सेक्टर में तैनात थे।
– नरेन्द्रनगर मैं तैनात डॉ दीपाली मेहर, कुंभ के दौरान ऋषिकेश सेक्टर में तैनात थी।
– चिन्यालीसौढ मैं तैनात डॉ जितेंद्र सिंह भंडारी, कुंभ के दौरान मुनी की रेती/चंद्रभागा सेक्टर में तैनात थे।
– नरेन्द्रनगर में तैनात डॉ अनिल बिष्ट, कुंभ के दौरान लक्ष्मण झूला/ स्वर्गआश्रम सेक्टर में तैनात थे
– धौलादेवी मैं तैनात डॉ शिवराज सिंह, कुंभ के दौरान नीलकंठ सेक्टर में तैनात थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678