मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यहां पर बनकर तैयार हुए 30 आईसीयू बेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री को रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि आईसीयू में पांच बाईपेप मशीन भी लगाई गई हैं। जिससे मरीजो को इसका फायदा मिल सकेगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी विधायकों को अपने विधायक निधि से एक करोड़ रुपये कोविड से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए खर्च करने की बात कही थी।
जिसके बाद रायपुर क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ है रायपुर में मौजूद को भी सेंटर में आईसीयू बेड बनाए जाने को लेकर अपने विधायक निधि से एक करोड़ रुपए जारी करने का पत्र देहरादून की जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को भेज दिया था। और फिर रायपुर कोविड-19 में आईसीयू बेड बनाने की व्यवस्था शुरू हुई जो अब बनकर लगभग तैयार हो गया है। जहाँ, बीते दिन रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने खुद इस का निरीक्षण करने पहुंचे थे, तो वही शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी रायपुर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने यहां की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। मुख्यमंत्री जी को सेन्टर हेड डॉ बीपी सिंह ने कोविड केअर सेंटर के संचालन के लिए चिकित्सकों व स्टाफ को बढ़ाने का आग्रह किया। जिस पर मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने ज़िलाधिकारी को निर्देश दिए कि अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़ आदि के भोजन, पानी व आराम करने की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये।