सिक्स सिग्मा के चिकित्सकों से फोन पर ले सकते है परामर्श, 24×7 जारी है निशुल्क मेडिकल काउन्सलिंग

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने मिशन जिंदगी कार्यक्रम के तहत कोविड-19 से पीड़ित रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये टेलीफोनिक और वीडियो कंसल्टेशन की शुरूआत की है। कोरोना से संक्रमित रोगियों के लिये चलाये जा रहे मिशन-जिंदगी कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि इसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति घर बैठे वीडियो, फोन कॉल या फिर चैट के जरिये डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श ले सकते हैं।

मरीजों को सलाह और वर्चुअल काउंसलिंग के लिये सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर ने 25 मेडिकल प्रोफेशनल और एसोसिएट्स को तैनात किया है। डॉक्टरों से टेलीफोनिक और वीडियो कंसल्टेशन के लिये कोरोना से संक्रमित मरीज को अपने नाम, मोबाइल नंबर व आधार कार्ड और कोविड पॉजिटिव के साथ एक विनय संदेश भेजना होगा। डॉक्टरों द्वारा रोगी के विनय संदेश के अनुमोदन किये जाने के पश्चात ही मरीज चिकित्सक से बात कर पाएगा। किसी अन्य कार्य में व्यस्त होने के कारण यदि डॉक्टर कॉल नहीं ले पाता है, तो वह स्वयं संक्रमित से फिर से कॉल कर परामर्श देगा। रोगी इन डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं।

जिनको बेड नहीं मिल रहा या जो घर पर ही इलाज करना चाहते हैं, उनके लिए कोरोना से जंग में 14 दिनों का एक विशेष होम केयर पैकेज भी तैयार किया है। कोविड केयर के होम अइसोलेशन प्रोग्राम में मरीज को उसके घर पर ही मेडिकल सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाता है।

चिकित्सक का नाम व मोबाइल नंबर ……..

डॉ. कुलराज कपूर : 9910055422
डॉ. लोरीन गुजराल : 9818125535
डॉ. अनीता भारद्वाज : 8826116627
डॉ. जितेंद्र यादव : 9999698360
डॉ. सुखविंदर सिंह सग्गू: 9871056324
डॉ. पूर्ण चंद : 9958911321
डॉ. सुमित ग्रोवर: 9871264596
डॉ. देवराज: 9312504480
डॉ. राजेश शाह : 9825577882
डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव : 9818485441
डॉ. आर. के. गर्ग : 9871438960


कोविड केयर- होम इसोलेशन के मुख्य बिन्दु………

– प्रतिदिन मरीज के स्वास्थ्य (बी.पी., हृदय गति, श्वास परीक्षण, शरीर में आॅक्सीजन की उपलब्ध्ता) का परीक्षण किया जायेगा।
– फोन कॉल्स और वीडियो के माध्यम से चिकित्सक मरीज को परामर्श देंगे।
– विशेषज्ञ मनोचिकित्सक / सलाहकार रोगी को परामर्श देंगे।
– संतुलित आहार चार्ट बनाकर दिया जायेगा।
– रोगी को कोविड की किट दी जायेगी, जिसमें मास्क, डिजिटल थर्मामीटर और पल्स आॅक्सीमीटर होगा।
– पैकेज में रोगी को घर पर ही कोविड रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच की सुविधा दी जायेगी।
– मरीज को होम इसोलेशन के दौरान आॅक्सीजन कंसंट्रेटर (पोर्टेबल), वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
– बातचीत के माध्यम से संक्रमित में आध्यात्मिक भावना का विकास किया जायेगा।
– पैकेज में रोगी को एक स्व: परीक्षण विवरणिका दी जायेगी, जिसमें वह प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य की प्रगति दर्ज करेगा।
– रोगी को स्वास्थ्य के प्रति सजग और विषाणु रहित रहने के दिशा-निर्देश दिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678