मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम एवं बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। राज्यस्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के बाद मुख्यमंत्री ने यह धनराशि स्वीकृति की है। ऐसे में अब इन 38 आपदा प्रभावित परिवारों को कहीं सुरक्षित जगह पर बसाया जाएगा।
उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते उत्तराखंड राज्य में आपदा जैसे हालात बनते रहते हैं। यही नहीं, आज भी सैकड़ों गांव ऐसे हैं जो आपदा की जद में है जिनका विस्थापन किया जाना है। लेकिन अभी तक बहुत कम लोगों का ही विस्थापन किया जा सका है जिसके मुख्य बताया है कि विस्थापन करने में करोड़ों रुपए का खर्च आता है और राज्य सरकार के पास अभी इतना बजट नहीं है कि आपदा प्रभावित लोगों का विस्थापन किया जा सके।
प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि में धारचूला के अत्यन्त संवेदनशील ग्राम धारपांगू के 09 परिवारों को कुल रूपये 37.80 लाख, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को कुल रूपये 8.50 लाख, ग्राम जम्कू तोक बॉस के 04 परिवारों को कल रूपये 17 लाख, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को कुल रूपये 46.75 लाख, सेरासुईधार के 03 परिवारों को कुल रूपये 12.75 लाख, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के 07 परिवारों को कुल रूपये 29.45 लाख, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास हेतु कुल रूपये 8.50 लाख की धनराशि सम्मलित है।